Site icon Nives Guru

जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल फोन्स ऑनलाइन करे

जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल  आप ऑनलाइन या ऑफलाइन ले सकते है। (Zero Down Payment Mobile Loan)

जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल फोन्स ऑनलाइन

जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल:

यदि आप भी zero down payment पर Mobile लेना चाहते हैं। यह आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकती हैं। जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल लेने से पहले ये सब जरूरी जान लेना चाहिए।

EMI (Equated Monthly Installment))downpayment :

जब हम कोई वस्तु , Loan/ EMI के माध्यम से लेते हैं, तो हम उस सामान को खरीदते समय कुछ पैसे का हम चुकाते हैं और बाकी बचें हुए पैसे को मंथली इंस्टालमेंट या EMI के दुवारा प्रत्येक महीने चुकाते है। EMI से पहले सामान खरीदते समय जितने पैसों का भुगतान करते हैं,डाउन पेमेंट कहते है। 

जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल:

यदि कोई व्यक्ति सामान खरीदने के लिए कुछ भी पैसे का भुगतान ना करता है, पूरी कीमत का ईएमआई बनावा ले तो उसे जीरो डाउन पेमेंट लोन या जीरो डाउन पेमेंट Emi कहते हैं। क्योंकि इसमे खरीददार को ईएमआई के अलावा कोई भुगतान नहीं करना पड़ता है।

Also Read : थोड़ा सा डाउन पैमेंट देकर महिंद्रा बोलेरो पिकअप खरीदें और लाखों में कमायें

जीरो डाउन पेमेंट Example :

जीरो डाउन पेमेंट को Example के माध्यम से समझने की कोशिश करते हैं। मान की अपने 10 हजार रूपए का एक कोई सामान या मोबाइल खरीदना चाहते हैं। लेकिन आपके पास केवल 5 हजार रुपए है। ऐसे मे आप मोबाइल खरीदने के लिए Emi/लोन का सहारा लेंगे क्योकि आपके पास पर्याप्त रूपए का  नहीं है। आप इसके लिए 5 हजार रूपए का लोन अप्लाई करते है। आप 5 हजार रूपये देकर मोबाइल अपने घर ले आते हैं। और बाकी 5 हजार रूपये की emi के दुवार पे करते है जिसे आप हर महीने किस्तों मे चुकाएंगे।

ऐसे में आपकी डाउन पेमेंट होगी।

Example :

वस्तु का कुल कीमत – लिया गया लोन= डाउन पेमेंट

10000-5000 =5000 रूपये

आपने जो पैसे लोन से पहले दिये है वहीं आपका  डाउन पेमेंट होगी। यह पर आपकी डाउन पेमेंट 5000₹ होगी। यदि आपके पास मोबाइल खरीदने के लिए बिल्कुल भी पैसे नहीं है तो या आप मोबाइल की पुरी कीमत Emi के दुबारा से ही चुकाना चाहते हैं। इसके लिए आप 10000 रूपए का लोन लेना होगा इसमें आपको EMI से पहले आपको कोई भी पैसे  देने की कोई ज़रूरत नहीं होती है। इसे ही जीरो डाउन पेमेंट लोन या जीरो डाउन पेमेंट फाइनेंस कहते हैं।

Example :

वस्तु का कुल कीमत – लोन लिया गया = जीरो

10000-10000=0 रूपए

इस example के माध्यम से आप जीरो डाउन पेमेंट लोन को समझ सकते हैं। जीरो डाउन पेमेंट का इस्तेमाल किसी भी वस्तु को खरीदने के लिए किया जा सकता हैं। यह बात उस कंपनी या बैंक पर भी निर्भर करती है जहां से आप सामान या लोन लेना चाहते हैं क्योंकि वह जीरो डाउन पेमेंट लोन देती है या नहीं, बहुत से बैंक या वित्तीय संस्थान जीरो डाउन पेमेंट लोन मुहैया कराती है जबकि कुछ इसे देने से मना करती है। कभी कभी किसी वस्तु के लिए आफर के तौर पर भी जीरो डाउन पेमेंट लोन की पेशकश की जाती है। जिसमें वस्तु बेचने वाली कंपनी व बैंक की आपसी साझेदारी होती है।

जीरो डाउन पेमेंट कितना ब्याज लगता हैं ?

ज़ीरो डाउन पेमेंट लोन लेने पर आपको लगभग 9.8%से 12% तक का  वार्षिक ब्याज देना पड़ सकता हैं। ब्याज दर कई कारणों से कम या ज्यादा भी हो सकती हैं जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल फाइनेंस कितने दिनों के लिए होता हैं जीरो डाउन पेमेंट पर कोई भी सामान खरीदने पर आपको 3 से 24 महीनों का समय मिल सकता हैं। इस समय के बीच में आप किस्तो के माध्यम से लोन चुकाते हैं। यह बात फाइनेंस कंपनी पर निर्भर करती है,वह कितने दिनों के लिया मोबाइल फाइनेंस करती है।

जीरो डाउन पेमेंट में जरूरत कागजात (Documents):

जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल फाइनेंस कराने के लिए आपको जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है,जो निम्नलिखित है।

जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल ऑनलाइन यह से ले सकते है ?

जीरो डाउन पेमेंट पर मोबाइल फोन लेने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन buy कर सकते हैं। यदि आपके पास Credit Card है,तो आप किसी भी E-Commerce Website से जीरो डाउन पेमेंट पर मोबाइल खरीद सकते हैं। हम आपको ऐसी वेबसाइट के बारे में बताएंगे जहां आप  Without Credit Card के भी जीरो डाउन पेमेंट पर मोबाइल खरीद सकते हैं। बहुत सारी Websites है,जो ज़ीरो डाउन पेमेंट पर मोबाइल फोन फाइनेंस करती हैं जैसे-

इत्यादि के अलावा और भी बहुत सारी Website हैं, जो ऑनलाइन जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल फाइनेंस करती हैं। ये सब वेबसाइटों पर आपको सभी मोबाइल जीरो डाउन पेमेंट पर मिलना मुश्किल हो सकता है क्योंकि कुछ ही मोबाइलों उपलब्ध होती है।

Exit mobile version