Ashok Leyland भारत देश की दूसरी सबसे बड़ी commercial वाहन बनाने वाली कंपनी है, आज हम सब Ashok Leyland Share Price कंपनी के भविष्य में क्या शेअर प्राइस होगा इसके बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं,चलिए आर्टिकल शुरू करते हैं।

Ashok Leyland Introduction :
अशोल लीलैंड भारतीय ऑटोमोबाइल उत्पादक कंपनी है, जिसका मुख्यालय चेन्नई में स्थित है । इसकी स्थापना 1948 ईस्वी को रघुनंदन सरन द्वारा की गई। और भारत की दूसरी सबसे बड़ी कॉमर्शियल वाहन बनाने वाली कंपनी है एवं बसों के निर्माण में दुनिया की चौथी एवं ट्रकों के निर्माण में दुनिया की शीर्ष 16 कंपनियों में से एक है। कंपनी का मार्केट कैप 44,866.85 Cr. है। ग्रामीण क्षेत्र को डेवलपमेंट और लोगो की आर्थिक स्थिति सुधरने के साथ साथ ही कमर्शियल वाहन की मांग भी बढ़ते नजर आ रही है, जिसका फ़ायदा आनेवाले दिनों में भी बाकि कंपनी के साथ साथ Ashok Leyland कंपनी उभरता हुआ मिलेगा ।
Ashok Leyland BSE/NSE Share Price :
अशोक लीलैंड कंपनी इंडियन स्टॉक एक्सचेंज पर 1996 ईस्वी को लिस्ट हूवा था। और आज BSE / NSE Stock Exchange पर शेअर की प्राइस 149 रूपये के आसपास है और सबसे लो प्राइस की बात करें तो लगभग 1.25 रुपयें में ट्रेड हो रहा था हैं। अगर share Price high की बात करें तो 167 रुपयें तक गया है।
Ashok Leyland के बारे मे विशेष जानकारी :
कमर्शियल वाहन में कंपनी का अच्छा मार्केट है यही कारण है कि आने वाले दिनों में भी काफी बड़ी अवसर देखने को मिलता हैं। भारतीय डिफेन्स सेक्टर में प्रयोग होने वाली वाहन का जरूरतों को अच्छी तरह पूरा करते नजर आते हैं।
Ashok Leyland Financial Record data :
सभी डाटा करोड़ में है।
Year | Total Loss/Profit | Net Sales |
---|---|---|
2022 | 541.83 | 21688.29 |
2021 | -313.68 | 15301.45 |
2020 | 239.52 | 17467.47 |
2019 | 1983.2 | 29054.95 |
Ashok Leyland Essential Data :

Ashok Leyland Peer Comparison :

Ashok Leyland Chart :
Chart से अनुमान लगा सकते है कि यह स्टॉक भविष्य मे अच्छा रिटर्न देगा।

Ashok Leyland share price target 2022 :
भारत की दूसरी सबसे बड़ी कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी होने के साथ। दुनिया की चौथी सबसे बड़ी बस बनाने वाली कंपनी हैं। Ashok Leyland बिज़नस की ताकत का पता इस बात से चलता है कि लगभग 50 देशो में कंपनी के मजुदगी देखने को मिलता है, जहां 9 से भी ज्यादा पूरी दुनियाभर में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट देखने को मिलता है।
Ashok Leyland share price target 2022 :
- First Target Price। = 172
- Second Target price = 185
Ashok Leyland share price target 2023 :
Ashok Leyland का सीनियर वाइस पर्सिडेंट कार्तिक अथमनाथन का कहना है। कि आह्मदाबाद से इलेक्ट्रॉनिक बसों का बाज़ार शुरू करेंगी और 2023 के बाद हर साल 1000 इलेक्ट्रिक बस बनायेगी। साथ ही 2023 मैं इलेक्ट्रॉनिक बस का खर्चा प्रति किलोमीटर 3 रूपयो से 10 रूपयो तक कम होगा। और आने वाले कुछ वर्षो में यह लागत और भी कम होने की संभावना है। कंपनी भविष्य को देखते हुए तेजी से काम कर रही है। और आगे चलकर कंपनी को मुनाफा में ग्रोथ भी होने की संभावना है।
Ashok Leyland share price target 2023 :
- First Target Price। = 240
- Second Target price = 280
Ashok Leyland Share Price Target 2024 :
कंपनी इलेक्ट्रॉनिक बस को बनाने में ज्यादा कोशिश कर रहा है। और भविष्य को देखते हुए । वायु प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग करना बहुत जरुरी होता नजर आ रहा है। सरकार भी इलैक्ट्रिक वाहन सेक्टर को मदद करते नजर आ रही है।
Ashok Leyland Share Price Target 2024
- First Target Price। = 340₹
- Second Target price = 360₹
यह भी पढ़ें : SUZLON SHARE PRICE TARGET 2022, 2023, 2024, 2025, 2030
Ashok Leyland Share Price Target 2025 :
कंपनी एक मजबूत नामी ब्रांड है और पिछले कुछ वर्षों से अपने निवेशकों को अच्छी रिटर्न दे रहीं है। कंपनी ने प्रतिबद्ध किया है कि वह वाणिज्यिक वाहन (सीवी) खंड में मध्यम श्रेणी के इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) पर काम कर रही है, जिसे 2025 तक बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा। Ashok Leyland के पास पहले से ही कुछ राज्यों में कुछ इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं। साथ ही, (लाइट कमर्शियल व्हीकल) का इलेक्ट्रिक वर्जन इस साल की चौथी तिमाही में लॉन्च होने की संभावना है।
Ashok Leyland Share Price Target 2025
- First Target Price। = 520₹
- Second Target price = 550₹
Ashok Leyland share price target 2030 :
Electric वाहन का भविष्य आने वाला है, कंपनी ध्यान में रखाकर रिसर्च और डेवलपमेंट में काफी बड़ी निवेश करती नजर आ रही हैं। कंपनी की मजबूत Research & Development के बदौलत हाल ही में Ashok Leyland ने भारत की पहली इलेक्ट्रिक बस भी मार्किट में लॉन्च करते नजर आए। कंपनी की लगातर बढ़ती सफलता और नए नए Innovation को देखते हुवे। बिज़नस में अच्छी ग्रोथ दिखाने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं। मैनेजमेंट का प्लान है की आने वाले सालो में नए नए Innovation के साथ इलेक्ट्रिक बस में Flash Charge को लाने की मैनेजमेंट पूरी तैयारी में हैं। जैसे जैसे कंपनी अपने इलेक्ट्रिक गाड़ी सेगमेंट में बढ़त बनाते नजर आएंगे आपको शेयर प्राइस में भी उसी अनुसार ग्रोथ दिखाते नजर आनेवाला हैं। भारत एक विकासशील देश है, जिस वजह से लम्बे समय में धीरे धीरे काफी तेजी के साथ Commercial Vehicle का मांग बढ़ने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि शेअर प्राइस ऊपर जायेगा।
Ashok Leyland Share Price Target 2030
- First Target Price। = 900₹
- Second Target price = 1000₹
Future of Ashok Leyland share :
पूर्व के अनुसार से देखा जाए तो Ashok Leyland कंपनी अपने बिज़नस को लम्बे समय से काफी मजबूती के साथ आगे बढ़ाते चाल जा रहा हैं। मैनेजमेंट के पास लम्बे समय का अनुभव देखने को मिलता है जिसकी वजह से भविष्य में अच्छी ग्रोथ दिखाने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।
यह भी पढ़ें : STOP LOSS IN HINDI
Risk of Ashok Leyland share :
- कंपनी के बिज़नस का सबसे बड़ा रिस्क देखे। तो इसके प्रतियोगी कंपनी Tata Motors लगातार अपने मार्केट शेयर को मजबूती से बढ़ाते नजर आ रहा है। कंपनी का मैनेजमेंट अगर सही समय पर अच्छा फैसला नहीं लेते तो कंपनी के बिज़नस में प्रभाव दिखाते नजर आ सकता हैं।
- कंपनी लगातार अपने इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट पर मजबूती लाने के लिए अच्छी मात्रा में लोन लेते नजर आ रहा है, जिसके कारण लम्बे समय में ब्याज की मात्रा बढ़ने के कारण थोड़ी मुश्किल में कंपनी देखने को मिल सकता हैं।
Ashok Leyland share price target Expert की राय। ?
कंपनी के शेयर प्राइस ऊपर जायेगी यदि आप लॉन्ग टर्म अवधि तक निवेश किया है। तभी आपको इस कंपनी के शेयर से अच्छे खासे रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं हम आपको बता दें ऊपर बताए गए सभी शेयर प्राइस टारगेट विश्लेषण के आधार पर बताए गए हैं जो कभी भी और किसी भी साल में गलत हो सकते हैं। निवेश करने से पहले स्वयं रिसर्च कर लेना चाहिए या वितीय सलाहकार से राय लेना चाहिए।
FAQ :
Ashok Leyland share price target 2023 क्या होगा?
First Target Price। = 240
Second Target price = 280
Ashok Leyland Share Price Target 2030 क्या होगा?
First Target Price। = 900₹
Second Target price = 1000₹
Ashok Leyland का मुख्यालय कहां है?
Ashok Leyland का मुख्यालय चेन्नई में स्थित है।
Ashok Leyland की स्थापना किसने की थी ?
Ashok Leyland 1948 ईस्वी को रघुनंदन सरन द्वारा की गई।
Ashok Leyland Share Price Target 2025 क्या होगा?
First Target Price। = 520₹
Second Target price = 550₹