Site icon Nives Guru

Hindustan Motors Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

नमस्कार दोस्तो हेलो आज हम बात करने वाले है कि Hindustan Motors share price target 2022,2023 ,2024,2025,2026,2027,2030 तक Hindustan Motors  का शेअर प्राइस भविष्य में आनेवाले समय में किस तरह का प्रदर्शन दिखाते हुवे नजर आ सकता है

आज हम जानने की कोशिश करेंगे। किसी भी कंपनी का टारगेट प्राइस देखना है तो कंपनी का फंडामेंटल, टेक्निकल एनालिसिस, कंपनी फाइनेंशियल रिकॉर्ड कंपनी क्या करती है,और अच्छी तरह एनालिसिस करना बहुत जरुरी है, और कंपनी आने वाले दिनों में किस तरह प्रदर्शन रहने की सभावना है आपको अच्छी तरह से समझ में आ जाती हैं।

Hindustan Motors Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

आज हम Hindustan Motors के बिज़नस की पूरी बारे में चर्चा करते है कि कंपनी के बिज़नस और भविष्य के अवसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें अंदाजा हो जायेगा कि Hindustan Motors share price target कितने रूपये तक दिखाने की दमखाम रखता है। चलिए विस्तार चर्चा करते हैं।

Hindustan Motors Introduction :

हिंदुस्तान मोटर्स एक ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी है, जिसकी शुरुआत 1942 में हुई थी। ओर यह कम्पनी देश के जाने माने हस्ती बिरला ग्रुप की कम्पनी है,इसकी स्थापना MR  B.M. BIRLA ने की थी। कम्पनी का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट पश्चिम बंगाल में 1948 में लगाया गया था। यह कम्पनी एम्बेसडर कार की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। एक समय 1970 में था जो कम्पनी का पूरी इंडिया में कार मार्केट का 75% हिस्सा था। 

Hindustan Motors कमजोरी :

हिन्दुस्तान मोटर्स कम्पनी पिछले काफी समय से घाटा में चल रही है। इसलिए कम्पनी के ऊपर तकरीबन 150 करोड़ रुपए का कर्ज है। इसलिए कम्पनी ने अपने कर्ज को चुकाने के लिए अपनी 100 एकड़ जमीन हिरानंद कम्पनी को बेचने का फैसला किया है। इससे कम्पनी के पास अच्छा पैसा आने की उम्मीद है। हिन्दुस्तान मोटर्स कम्पनी मैनेजमेंट इस पैसे से अपने क़र्ज़ को चुकाने और काम पर प्रयोग करने वाला है। कम्पनी को इस डील से करीब 500 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है। कम्पनी मैनेजमेंट बाकी बचे पैसों को इलैक्ट्रोनिक व्हीकल सेगमेंट में इंवेस्टमेंट करने की योजना बना रहा है। इस न्यूज के बाद से ही कम्पनी के स्टॉक मे खरीदारी देखने को मिल रही है।  कम्पनी क्या मार्केट कैप अभी कम है, जिसके कारण प्राइस लो पर ट्रेड कर रहा है।

Hindustan Motors Company  Share price Summary :

Current price   = 20.30₹

52 Week High = 26.75₹

52 Week Low  = 19.70₹

Hindustan Motors Company Essentials :

Hindustan Motors Company Essentials

Hindustan Motors Financial Record डाटा :

सभी डाटा करोड़ में है।

YearsProfit/LossTotal Asset
202218.6531.76
20213.7631.52
2020-0.8326.77
201926.7135.21
201856.5852.50

Hindustan Motors shareholding :

प्रमोटर 64.52%
पब्लिक 32.34%
FII   0%
DII 3.14%
अन्य 0%

Hindustan Motors Peer  Comparison :

Hindustan Motors Peer  Comparison

Hindustan Motors चार्ट :

Hindustan Motors का चार्ट देखने के लिए लिंक क्लिक करो

Hindustan Motors चार्ट

कम्पनी के स्टॉक मे बहुत ज्यादा वॉलिटलिटी देखने को मिल रही है। तो आइए समझने की कोशिश करते हैं कि कम्पनी के फंडामेंटल्स और टेक्निकल चार्ट ओर एनालिसिस के अनुमान से भविष्य मे Hindustan Motors Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता हैं ।

Hindustan Motors Share Price Target 2023 :

हिन्दुस्तान मोटर्स कम्पनी पिछले कई सालों से लगातार घाटा में चल रही है। कम्पनी ने अभी इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल सेगमेंट में काम करने की घोषणा की है, ओर नए नए प्रोजेक्ट को बनाने में  समय लगेगा। कम्पनी को इलेक्ट्रिकल वाहन को मार्केट में लॉन्च होने के बाद ही कम्पनी की सेल्स में ग्रोथ होना शुरू होगी। हिन्दुस्तान मोटर्स कम्पनी शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो टैक्निकल चार्ट पर एक नजर डालें तो कम्पनी के शेयर प्राइज नीचे की तरफ 9 रुपए से 14 रुपए तक देखने को मिल सकता है। अगर कम्पनी का स्टॉक 52 week high को ब्रेकआउट करता है तो दोबारा अपने पिछले हाई 26 रुपए को पार करता है तो कम्पनी का स्टॉक में अच्छी रैली देखने को मिल सकता है। ओर next target 30 से 35 ₹ तक हो सकता है।

Hindustan Motors Share Price Target 2023

Hindustan Motors Share Price Target 2024 :

कम्पनी पहले 2000CC डीजल इंजन और 1800cc पैट्रोल और सीएनजी इंजन की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम कर रही है। अब बदलते समय के साथ साथ अपने बिजनेस में भी बदलाव कर रही है और कम्पनी इलेक्ट्रिकल वाहन का भविष्य को देखते हुऐ इसी सेगमेंट में काम करने जा रही है। कम्पनी ने अपना सारा कर्ज भी चुका दिया है। कम्पनी आने वाले समय में इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग स्टेशन लगाने का भी काम करती हुई दिखाई दे सकती है। कम्पनी के ऊपर लोगों के भरोसा को देखते हुऐ कम्पनी की इलेक्ट्रॉनिक्स गाड़ियों की डिमांड काफी बढ़ती हुई नजर आ सकती है। इसी बात को मध्यनजर रखते हुऐ कम्पनी के स्टॉक मे खरीदारी लगातार बढ़ती हुई दिखाई देगी। Hindustan Motors Share Price Target 2024 में ऊपर नीचे के बाद 40₹ से 50₹ के आसपास देखने को मिल सकता है।

Hindustan Motors Share Price Target 2024

Hindustan Motors Share Price Target 2025 :

Hindustan Motors की कम्पनी की बात करे तो मार्केट कैप भी आने वाले दिनों में बढ़ती हुई दिखाई देगी। कम्पनी बिरला ग्रुप की कम्पनी है और बिरला ग्रुप अपनी हर कम्पनी की ग्रोथ के लिए अच्छा प्रयास करता हुआ दिखाई देता है। हिन्दुस्तान मोटर्स कम्पनी शेयर प्राइज टार्गेट 2025 में 60₹ से 65₹ के बीच देखने को मिल सकता है।

Hindustan Motors Share Price Target 2025

Hindustan Motors Share Price Target 2030 :

डीजल और पेट्रोल की कीमत और प्रदुषण के बढ़ते खतरे को देखते हुऐ आने वाले समय में इलेक्ट्रॉनिक वाहन की मांग बहुत बढ़ने वाली है। पुरी दुनिया में अभी के समय 50+ देश इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल के सेगमेंट में काम कर रहे हैं। भारत सरकार की तरफ से भी इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। लम्बे समय तक के इंवेस्टमेंट के लिए यह स्टोक काफी अच्छा स्टॉक हो सकता है, ओर 2030 तक शेअर प्राइस 80₹ से 120₹ तक जा सकता है। यह स्टोक लम्बे समय में आपके लिए मल्टीबैगर पैनी स्टोक साबित हो सकता है।

Hindustan Motors Share Price Target 2030

हिंदुस्तान मोटर्स का शेअर खरीदने का अच्छा मौका है ?

MD Mr. Uttam Bose ने पिछले महीने आफिशियली कहा है कि कम्पनी बहुत जल्द इलैक्ट्रोनिक वाहन के सेगमेंट में काम करने जा रहे हैं। 

MD Mr. Uttam Bose  ने कहा कि कम्पनी बहुत जल्द युरोप की एक कम्पनी के साथ मिलकर ज्वाइंट वेंचर में इलेक्ट्रॉनिक वाहन (EV) के सेगमेंट में काम करने जा रहे हैं। इसके बाद से ही कम्पनी के स्टॉक मे अच्छा वॉल्यूम के साथ उछाल देखने को मिल सकता है। ओर  मल्टीबेगर स्टॉक बन सकता है।

यह भी पढ़ें : Tata Power Share Price Target 2022,2023 2024,2025,2026,2027,2030

 हिंदुस्तान मोटर्स कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? 

इस समय पर कम्पनी के स्टॉक मे ओपरेटर अपना गेम खेलते हुऐ नजर आ रहे हैं। अगर कम्पनी के स्टोक का प्राइज इसके  चार्ट की टेक्निकल एनालिसिस के हिसाब से 12₹,14₹ के आसपास देखने को मिलता है तो वहां पर कम्पनी के स्टॉक मे अच्छी टैक्निकल स्पोर्ट देखने को मिल रही है। अगर कम्पनी का स्टॉक इस प्राइज के आसपास ट्रेड करता है तो आप लोग इस स्टॉक मे नयी खरीदारी कर सकते हो। जिन लोगों के पास यह स्टॉक पहले से है वो लोग हिन्दुस्तान मोटर्स कम्पनी के शेअर को होल्ड करके रख सकते हो। कम्पनी के स्टॉक मे इस समय लगातार अपर सर्किट और लोवर सर्किट देखने को मिल रहा है,आप जीतना सहज है, ओर नुकसान होने पर कोई प्रॉब्लम नहीं हो आप उतना ही निवेश करे ।

Hindustan Motors Risk Factor :

बाजार में दुसरी कम्पनियों के आ जाने के कारण धीरे धीरे से कम्पनी की सेल्स ग्रोथ कम होती गई और कम्पनी के स्टॉक मे भी वॉल्यूम बहुत ही कम रहने लगी। हालांकि, कंपनी को अपने Competitors से उच्च Competition का सामना करना पड़ रहा है,हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप कोई भी स्टॉक में निवेश या खरीदना चाहते हैं तो एक बार स्वयं  एनालिसिस करना न भूलें जो कि आप जोखिम भरे स्टॉक से बच सकते हैं।

 निष्कर्ष :

दोस्तो उम्मीद करता हूं कि इस ब्लॉग द्वारा दी गई जानकारी से आपको पता चल गया होगा कि हिंदुस्तान मोटर्स कम्पनी के स्टॉक का  फ्युचर प्राइज टार्गेट का अंदाजा लगाने में जरुर मदद मिलेगी। किसी भी कम्पनी के स्टोक मे आप निवेश करने से पहले अपनी तरफ से कम्पनी की पुरी रिसर्च अवश्य करें। उसके बाद ही किसी कम्पनी के स्टॉक मे पैसा निवेश करना चाहिए। 

Disclaimer : इस पोस्ट में हमने अभी कंपनी का मूल्यांकन किया है। हम इस स्टॉक पर कोई निवेश करने की सलाह नहीं दी है। कोई भी निवेश करने से पहले  वित्तीय सलाहकार की सलाह या खुद रिसर्च कर ले और आप निवेश करें।

Exit mobile version