Site icon Nives Guru

RBI का सबसे सबसे भरोसेमंद बैंक कभी नहीं डूब सकते पैस चलिए जानते हैं कौन-कौन से बैंक है।

RBI का सबसे सबसे भरोसेमंद बैंक कभी नहीं डूब सकते पैस चलिए जानते हैं कौन-कौन से बैंक है।भारतीय रिजर्व बैंक RBI ने बताया कि एसबीआई समेत देश के तीन बैंक सबसे ज्‍यादा फाइनेंशियल स्टेबिलिस हैं. इसमें ग्राहकों का पैसा सबसे ज्‍यादा सुरक्षित है और ये कभी डूब नहीं सकते हैं।

Reserve Bank Of india ने बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि State Bank of India के अलावा देश के तीन बैंकों में पैसा सबसे ज्‍यादा सुरक्षित है. RBI को भरोसा है, ये तीन बैंक हैं, जो कभी नही डूब सकते क्योंकि तीनो बैंक के पास भारतीय नागरिक की अच्‍छी खासी रकम जमा है. ओर फाइनेंशियल सिस्‍टम के स्तर पर भी ये बैंक सबसे बड़े बैंक हैं.

आरबीआई बैंक ने जानकारी देते हुए कहा कि ICICI Bank पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी काफ़ी अच्छा प्रदर्शन करके उभरा है. ओर SBI Bank और HDFC Bank भी उच्‍च कैटेगरी में बने हुए हैं. RBI ने सभी बैंको को कुल चार कैटेगरी में बांटा है। सबसे अच्छे बैंक की सूची मे ICICI, HDFC और SBI शामिल हैं. ऐ सभी बैंक अन्य बैंक से काफी अच्छा और फैनिशियल काफ़ी मजबूत है ऐसे में ये बैंक कभी डूबने की स्थिति में नहीं आ सकते हैं।

बैंकों की कैटेगरी बदली गई ।

SBI Bank कैटेगरी तीन से चार में और HDFC Bank एक से 2 में चला गया है. RBI ने घरेलू सिस्टेमेटिक इम्पोर्टेन्ट बैंक की लिस्ट में एसबीआई और एचडीएफसी बैंक को ऊपर के बकेट में शिफ्ट किया है. बकेट में ऊपर शिफ्ट होने के चलते दोनों बैंकों को ज्यादा Tier 1 कैपिटल रखना होगा.

इन बैंकों को 1 अप्रैल 2025 से ज्यादा Tier 1 कैपिटल रखना होगा.बैंक के फेल होने पर दूसरे पर भी असर केंद्रीय बैंक ने अपनी फाइनेंशियल स्टेबिलिटी रिपोर्ट में कहा था कि अगर कोई एक बैंक दिक्‍कतों में आता है तो इसका असर दूसरे बैंक पर भी पड़ सकता है. रिपोर्ट में आरबीआई ने बैंक के फेल होने पर टियर 1 कैपिटल पर 3.6% का असर होगा. इसके पहले 2.2% के असर का आकलन था. वहीं सभी कॉमर्शियल बैंकों का एनपीए सितंबर 2024 तक 3.2% से घटकर 3.1% होने का अनुमान है.।

हर साल जारी करता है रिपोर्ट गौरतलब है कि देश का केंद्रीय बैंक आरबीआई हर वर्ष बैंक की फाइनेंशियल स्टेबिलिटी रिपोर्ट जारी करता है और बताता है कि किस बैंक की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत है. साथ ही एनपीए डाटा, जीडीपी ग्रोथ अनुमान और कर्ज के बारे में भी जानकारी देता हैl.

Exit mobile version