Site icon Nives Guru

Sip क्या है, SIP के लाभ, SIP में निवेश क्यों करना चाहिए

अगर आप म्यूचुअल फंड के बारे में हिंदी में जानकारी चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। आज इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Sip क्या है Sip के क्या लाभ है। के बारे में जानकारी आपको पता चल जायेगा तो चलिए पोस्ट शुरू करते हैं।

SIP क्या है ?

Sip का मतलब सिस्टेमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान होता है, एसआईपी एक ऐसा प्लान होता है जिससे आप हर महीने एक रकम डालते हैं ,यह रकम 1000 भी हो  सकता है या उससे ज्यादा भी इस प्लान में यह रकम कैसे इन्वेस्ट करनी है जैसे एक महीने, तीन महीने या 1 साल में एक बार जमा करना चाहते हैं यह फैसला आपको करना चाहिए लेकिन यह याद रखना होगा कि एक रकम एक निश्चित समय तारीख पर जमा करना होगा।एसआईपी के जरिए आप एक बड़े अमाउंट को जनरेट कर रहे हैं वही अच्छा रिटर्न के पास है अब आपके मन में कई सवाल आ रहा होगा।

मसला यह है कि आप जो रकम दे रहे हैं वह रकम कहां लगाई जायेगी  उसका रिटर्न कितना मिलेगा तो आपके सभी सवालों का एक-एक करके जवाब देता हूं एसआईपी में जो रकम देना तय करोगे वह फंड मैनेजर म्यूचुअल फंड में डालेगा जो तारीख लिखी होगी उस पर व पैसे आपके अकाउंट से निकल जाएंगे ।आपको गणित करके बताते हैं कि यह रकम कैसे बढ़ेगी जैसे कि आपने मैचुअल फंड में निवेश किया हो तो आपका जमा किए गए पैसे से फंड की यूनिट दी जायेगी।

उदाहरण :

आपने 1000 रुपए  मैचुअल फंड में इन्वेस्ट किया है उसके एक यूनिट कि नेट ऐसेट वैल्यू 20₹ रखी गई है तो आपको 1000 ₹ में उस मैचुअल फंड के 50 शेअर मिलती हैं जैसे जैसे एसेट बढ़ेगी । वैसे वैसे  आपके इन्वेसमेंट किया गया पैसा भी बढ़ता चला  जायेगा।

Sip के लाभ:

 बाजार में आने वाले उतार-चढ़ाव का असर म्यूचुअल फंड यूनिट में पड़ेगा इससे अगर मार्केट गिरता है तो आपको घबराना नहीं चाहिए आमतौर पर यह माना जाता है कि एसआईपी आपको 12 से 15 फीसदी का रिटर्न देता है तो ऐसे हर साल बढ़ता जायेगा और उस पर रिटर्न बढ़ता ही चला जायेगा जिसे हम चक्रवृद्धि ब्याज या पावर आफ कंपाउंडिंग भी कहते हैं।

उदाहरण :

माना कि आपने 1000 रुपए प्रति महीना इन्वेस्ट किए है, उसमे रिटर्न 15% मिल रहा है। तो आपने एक साल मे 12000 रुपए इन्वेस्टमेंट किया।तो आपके रिटर्न 15%के हिसाब से आपको 13021 रूपए मिलेंगे।

हालांकि मार्केट में उछाल या गिरावट से आपके रिटर्न पर भी प्रभाव पड़ सकता है यानी मार्केट गिरा तो नुकसान और चढ़ा तो मुनाफा होगा ।एसआईपी का ऑप्शन इसलिए दिया जाता है क्योंकि आप संयमित होकर इन्वेस्टमेंट करते है, यानी आपको पता है कि एक रकम आपको निवेश करना ही है तो आप उस हिसाब से बजट बना ले। अगर आप इन्वेस्टमेंट करने की सोच रहे हो, तो एसआईपी ऑप्शन के बारे में जरूर सोच सकते हैं।

यह भी पढ़ें

आज आप ने क्या सीखा।

हमने अपनी इस पोस्ट के जरिये आपको बताते हैं कि Sip क्या है sip के लाभ क्या हैं की जानकारी हिंदी में प्रदान करने की कोशिश की है।

हम आशा करते है की आपको हमारी ये पोस्ट पसदं आई होगी तो इसे अभी अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर म्यूचुअल फंड के बारे में जानकारी से जुडी कोई भी समस्या है या जानकारी चाहते है तो कृपया कमेंट बॉक्स में लिखें जिससे हम आपकी मदद कर सकें।

Exit mobile version