Site icon Nives Guru

SIP में रोजाना 100₹ निवेश करके 5 साल में कितने रूपये रिटर्न मिलेगा चलिए जानते है,।

SIP में रोजाना 100₹ निवेश करके 5 साल में कितने रूपये रिटर्न मिलेगा चलिए जानते है,।आज के समय हर कोई भविष्य के लिए पहले से तैयारी करने लगता है। क्योंकि कब क्या हो जायेग पता नही होता है, कब क्या आर्थिक तौर पर भविष्य में कई तरह के काम होते हैं, जिनके लिए बहुत सारे पैसा की ज़रूरत होती है।

इसलिए भविष्य के लिए कुछ सेविंग करना चाहिए। कब इमरजेंसी आ जाए। इसके लिए आपको पहले से बचत शुरू करनी होती है। वैसे बचत करने के लिए कई तरीके है। जैसे कि थोड़ा-थोड़ा पैसा बचाकर बैंक में जमा किया जाए। इसके आलावा कहीं और निवेश किया जा सकते है।

सब लोग जानते है की बैंक में पैसा जमा करेंगे तो आपको कोई खास रिटर्न नहीं मिलता है। पर सबके मान मैं रहता है कहा़ निवेश करे की सेफ है की नही। इन्हीं मैं बताने जा रहा हु की mutual fund में निवेश करना थोड़ा कम रिसकी है, अगर आप लॉन्ग टर्म मैं निवेश करना चाहते हो तो म्युचुअल फंड बेस्ट है और उसमें आपको अच्छा रिटर्न भी मिलेगा और कम पैसे में भी अब निवेश शुरू कर सकते हैं, म्युचुअल फंड के अलावा पोस्ट ऑफिस स्कीम, शेयर मार्केट और आदि में जमा कर सकते हैं यहां पर आपको काफ़ी अच्छा रिटर्न मिल जाएगा। आपको ऐसे स्कीम के बारे में बताना जा रहा हूं जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

SIP Investment :

निवेश करने के तरीकों में म्युचअल फंड में एसआईपी (SIP) काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है। इसमें काफ़ी अच्छा रिटर्न मिलता है। SIP में एक निश्चित अवधि के लिए पैसा निवेश करके मोटा फंड तैयार कर सकते हैं। अब सवाल यह है कि अगर हम म्युचअल फंड में एसआईपी (SIP) में रोजाना 100 रुपये जमा करते हैं तो 5 साल बाद कितना रिटर्न मिलगा। चलिए जानते हैं।

रोजाना 100 रुपये निवेश करके 5 साल में कितना मिलेगा रिटर्न ।

अगर आप म्युचअल फंड (Mutual Fund) में एसआईपी (SIP) में रोजाना 100 रुपये जमा करते हैं तो इस हिसाब आप महीने में 3000 रुपये निवेश करेंगे। इस हिसाब से आप 5 साल में (100x30x60) कुल 1.80 लाख रुपये निवेश करेंगे। अब मान लीजिए आपको 15% से 20% सालाना के हिसाब से रिटर्न मिलेगा। इस हिसाब से 5 साल आपको कुल लगभग 3.10 लाख रुपये में मिलेंगे। ब्याज के रूप में आपको कुल 1.30 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा।अगर आप देखा जाए तो अगर आप म्युचअल फंड सही तरीके या रणनीति से पैसा जमा करते हैं तो आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा।

Exit mobile version