सहारा के निवेशकों को क्यों नहीं मिल रहा पैसे रिफंड?

Image Credit : Unsplash

सहारा के निवेशकों को क्यों नहीं मिल रहा रिफंड? पोर्टल पर आवेदन किए महीनों हुए पर अब भी नहीं मिला है रिफंड । 

सहारा समूह में 9.88 करोड़ निवेशकों के कुल मिल कर इतने 86,673 करोड़ रुपए जमा हैं। ओर SEBI के खाते में करीब 25000 करोड़ रुपए जमा हैं और 1.13 करोड़ ऐसे छोटे निवेशकों, है जिनका 5000₹ से भी कम फंसा है। 

सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय के निधन के बाद सहारा के निवेशकों में कुछ समय के लिए यह डर बैठ गया था कि उनका पैसा डूब जाएगा, लेकिन सरकार ने यहआश्वासन दिया है कि दिया कि पैसा वापस मिलेगा। 

अब सवाल यह कि कब तक? दावा किया गया था कि पोर्टल पर जो आवेदन आ है, उसकी जांच के डेढ़ महीने के भीतर रिफंड हो जाएगा। इसके तहत केवल प्रामाणिक जमाकर्ताओं की वैध राशि को लौटाने की व्यवस्था की गई है। 

सहारा समूह की चार सहकारी समितियों सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, लखनऊ, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, 

भोपाल, हुमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, कोलकाता और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड हैदराबाद में 9.88 करोड़ निवेशकों के कुल 86,673 करोड़ रुपए जमा हैं। 

सहारा ने सेबी खाते में करीब 25000 करोड़ रुपए जमा कराए हैं। इसमें से फिलहाल 5000 करोड़ रुपए मिले हैं। जिन निवेशकों का मूलधन अधिकतम 10 हजार रुपए हैं 

केंद्र सरकार ने निवेशकों के पैसे वापस कराने के लिए एक अलग से पोर्टल https://mocrefund.crcs.gov.in/ बनाया। 

सहकारिता मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले अधिकतर निवेशकों को सहारा का रिफंड मिल जाएगा। 

Social Security Changes Arriving in 2023

Arrow