हेलो दोस्तो आज हम बात करने वाले है कि Tata Power Share Price Target 2022,2023 2024,2025,2026,2027,2030 तक Tata Power का शेअर प्राइस भविष्य में आनेवाले समय में किस तरह का प्रदर्शन दिखाते हुवे नजर आ सकता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे। किसी भी कंपनी का टारगेट प्राइस देखना है तो कंपनी का फंडामेंटल, टेक्निकल एनालिसिस, कंपनी फाइनेंशियल रिकॉर्ड कंपनी क्या करती है,और अच्छी तरह एनालिसिस करना बहुत जरुरी है, और कंपनी आने वाले दिनों में किस तरह प्रदर्शन रहने की सभावना है आपको अच्छी तरह से समझ में आ जाती हैं।
आज हम Tata Power के बिज़नस की पूरी बारे में चर्चा करते है कि कंपनी के बिज़नस और भविष्य के अवसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें अंदाजा हो जायेगा कि Tata Power share price target कितने रूपये तक दिखाने की दमखाम रखता है। चलिए विस्तार चर्चा करते हैं।
Tata Power introduction :
टाटा पावर टाटा ग्रुप की एक कम्पनी है जो निजी क्षेत्र में विद्युत का उत्पादन, संप्रेषण एवं वितरण का काम करती है। बिजली वितरण के क्षेत्र में तो यह पहले से कार्य करती थी लेकिन पावर उत्पादन के क्षेत्र में इसकी विस्तार की महत्वाकांक्षी योजना है। जमशेदपुर के छोटागोविंदपुर से लगे जोजोबेड़ा में प्रायोगिक के तौर पर बिजली के उत्पादन के बाद पहले चरण में धनबाद के मैथन, गुजरात के मुनरा व उड़ीसा के कटक में नई यूनिट लगा रही है। टाटा पावर कंपनी लिमिटेड विद्युतीय उपयोगिताएँ क्षेत्र की कंपनी है। कंपनी का कुल मार्केट वैल्यू ₹70,537 करोड़ है। कंपनी के एक शेयर की कीमत बीएसई बाजार में आज ₹220.85 है और एनएसई बाजार में आज ₹220.75 है। कंपनी की स्थापना वर्ष 1919 में की गई थी। कंपनी द्वारा प्रदान की गई रिपोर्ट के अनुसार अंतिम वर्ष की कुल आय 8,815.13 करोड़ रुपये रही तथा कुल बिक्री 8,070.16 करोड़ रुपये रही । कंपनी का शुद्ध लाभ 148.12 करोड़ रुपये रहा। टाटा पावर कंपनी लिमिटेड ने चालू वर्ष में -74.4 करोड़ रुपये टैक्स का भुगतान किया है।टाटा पावर का हेड क्वार्टर मुंबई में स्थित है।
Tata Power Price Summary :
52 Week High = 298.05₹
52 Week Low = 190₹
Tata power Financial Track record :
टाटा पावर का फाइनेंशियल रिकॉर्ड का सभी डाटा करोड़ में है।
Years | Profit/Loss | Total Asset |
---|---|---|
2018 | -3150.52 | 36502.07 |
2019 | 1768.70 | 38134.58 |
2020 | 148.12 | 37616.48 |
2021 | 293.52 | 44455.54 |
2022 | 2782.93 | 46903.40 |
Tata Power Shareholder :
प्रमोटर्स | 6.86% |
पब्लिक | 28.33% |
DII | 14.51% |
FII | 10.28% |
Tata Power Company Essentials Data :
Tata Power Peer Comparison :
Tata Power चार्ट :
चार्ट देकर अनुमान लगा सकते हैं कि प्राइस क्या होगा ।
अब हम चर्चा करते है कि Tata Power Share Price Target 2022,2023, 2024, 2025, 2027,2030 तक क्या देखने को मिल सकतें हैं?
Tata Power share price target 2022 :
टाटा पॉवर कंपनी के अभी मुख्य बिज़नस की बात करे तो Power Generation, Transmission और distribution सेगमेंट में फैला हुआ हैं। Tata ग्रुप की कंपनी अब Renewable Energy सेक्टर और Electric Vehicle की चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर पर सबसे आगे और तेजी से अपने बिज़नस को आगे बढ़ाते जा रही है। टाटा पॉवर Renewable Energy की तरफ ट्रान्सफर और काम तेजी से कर रही है, तबसे कंपनी का Sales और Profit ग्रोथ में एक अच्छी तेज़ी देखने को मिल रही हैं।
पिछले कुछ Financial Result की बात करे तो कंपनी ने बढ़िया ग्रोथ पेश करने में कामियाब हुआ है जिसके चलते बड़े निवेशक और कुछ छोटे निवेशक स्टॉक के ऊपर लॉन्ग टर्म के लिऐ खेलते हुवे नजर आ रहे हैं। Renewable Energy सेगमेंट में अभी तक देखे तो कंपनी ने मार्केट लीडर पोजीशन को बनाए रखने में कामियाब हुआ है और पोजीशन को बनाए रखाने के लिए आनेवाले दिनों में भी मैनेजमेंट इस लीडिंग पोजीशन को रखने के लिए इस सेक्टर पर तेजी से काम कर रहा हैं।
अपने सेक्टर में लीडिंग पोजीशन को बराबर रखने के साथ साथ ही Tata Power share price target 2022 में कंपनी के प्रॉफिट और सेल्स दोनों ही बढ़ने के साथ ही शेयर प्राइस मे भी उसी अनुसार ग्रोथ दिखाते हुवे। पहला टारगेट 230₹ दिखाने की पुरी उम्मीद नजर आती हैं। इस टारगेट को हिट होने के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 232₹ भी जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।
Tata Power share price target 2022
- First target price = 230₹
- Second target price = 232₹
Tata Power Share Price Target 2023 :
पिछले एक साल से शेयर अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दे रहा है। आने वाले दो वर्षों में इस बात की बहुत अच्छी संभावना है कि स्टॉक और अच्छी चाल दिखाएगा। हालांकि पिछले दो वित्तीय वर्षों में कंपनी की शुद्ध बिक्री में गिरावट आई है। लेकिन टाटा पावर को अपने भविष्य के कारोबार के लिए मूल्य मिल रहा है जो काफी स्वीकार्य है। साथ ही कंपनी के जून 2022 तिमाही के नतीजे इतने अच्छे नहीं हैं, जो कंपनी के लिए थोड़ी चिंता का विषय है।2023 के लिए पहला टाटा पावर शेयर मूल्य लक्ष्य ₹285 होगा। पहले लक्ष्य के बाद दूसरा लक्ष्य ₹310 होगा।
Tata Power Share Price Target 2023
- First target price = 285₹
- Second target price = 310₹
Tata Power Share Price Target 2024
टाटा पावर भविष्य में अच्छा / ग्रोथ करने के लिए, कंपनी को अपनी अक्षय ऊर्जा क्षमता में वृद्धि करने की आवश्यकता है। स्वच्छ ऊर्जा की ओर कंपनी का व्यवसाय पुन: उन्मुखीकरण पहले से ही RE से अर्जित 25% प्रॉफिट के साथ बढ़ रहा है। आरई मुद्रीकरण, कोल माइनिंग व्यवसाय से बाहर निकलने के माध्यम से मूल्य अनलॉक करना संभव हो सकता है, और मुंद्रा संकल्प निकट से मध्यम अवधि में स्टॉक के लिए प्रमुख उत्प्रेरक हैं। ओर स्टॉक प्राइस 2024 की बात करे तो प्राइस first target price 360₹ और second Target 390₹ हो सकता है।
Tata Power Share Price Target 2024
- First target price = 420₹
- Second target price = 500₹
Tata Power target Price 2025
टाटा पावर ने पिछले एक साल के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि टाटा पावर का शेयर 2025 तक अच्छा रिटर्न दे सकता है। इसलिए 2025 के लिए टाटा पावर का लक्ष्य 420 रुपये है। लेकिन यह सिर्फ एक अनुमान है. अगर आप इसका सटीक जवाब चाहते हैं तो एक्सपर्ट की राय है। कि हालांकि इसका सटीक जवाब कोई नहीं दे सकता, है। लेकिन विशेषज्ञ की राय है, कि first target 420₹ और second Target 435₹ हो सकता है।
Tata Power Share Price Target 2025
- First target price = 550₹
- Second target price = 630₹
Tata Power share price target 2027
टाटा पावर ने टाटा मोटर से मिलकर इलेक्ट्रिकल वाहन के लिए 1 लाख चार्जिग स्टेशन बनाने का लक्ष्य रखा है,अगर टारगेट पूरा हो जाता है, तो कंपनी का शेयर प्राइस में काफ़ी तेजी देखना को मिल सकता है। ओर पहला टारगेट 1020₹ और दुसरा टारगेट 1040₹ देखेने को मिल सकता है।
Tata Power Share Price Target 2027
- First target price = 1020₹
- Second target price = 1040₹
Tata Power share price target 2030
Tata Power Clean Energy सेगमेंट के जरिए पकड़ मजबूत बनाते हुवे देखने को मिल रहा है। जिस तरह से हर साल पॉवर की मांग में बढ़ोतरी होते दिखाई दे रहा है, बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए नए नए पॉवर प्रोडक्शन क्षमता को बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है, जिसके कारण पॉवर सेक्टर कंपनी अपना पोजीशन टॉप पर लॉन्ग टर्म समय तक बनाने की पुरी संभावना दिखाई दे रही हैं।
साथ ही साथ टाटा पावर एंड टाटा ग्रुप की कंपनी होने के चलते कंपनी का मैनेजमेंट बहुत अच्छा होने के कारण फ़ायदा मिलने के साथ ही अपने प्रोडक्ट को टाटा ग्रुप की इकोसिस्टम के कारण मार्केट पर टाटा पावर का कब्ज़ा बनाने की पूरी क्षमता दिखाई देती हैं। आने वाले समय में टाटा पावर अपने टाटा ग्रुप की अलग अलग कंपनीयों के साथ मिलकर इलेक्ट्रिकल वाहन और सोलर सेगमेंट एक बड़ी बदलाब लाते हुवे देखने को मिल सकती हैं।
लॉन्ग टर्म में बिज़नस के अवसरों को ध्यान में रखते हुवे अपने शेयरहोल्डर को बहुत अच्छा रिटर्न कमाई करके दे सकता है के साथ ही शेयर प्राइस 1410₹ के आस पास ट्रेड होने की पूरी संभावान दिखाई दे रहा है।
Tata Power Share Price Target 2030
- First target price = 1410₹
- Second target price = 1460₹
यह भी पढ़ें : TATA STEEL SHARE PRICE TARGET 2022, 2023,2024, 2025 AND 2030
Future of Tata Power Share :
भविष्य के हिसाव से Tata Power के बिज़नस में देखा जाए तो ग्रोथ की काफी बड़ी अवसर नजर आती है, कंपनी लगातर आनेवाले टेक्नोलॉजी इलेक्ट्रिकल वाहन के चार्जिग स्टेशन और Clean Energy पर ही ज्यादा फोकस करते हुवे नजर आ रहा है जिसकी वजह आनेवाले दिनों में जैसे जैसे पावर सेक्टर में डिमांड बढ़ता हुआ नजर आएगा बिज़नस भी उसी रफ़्तार से बढ़ते हुवे नजर आनेवाला हैं।
भविष्य में कंपनी लगातर अपने सेक्टर में आनेवाली अबसर को ध्यान में रखते हुवे । अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए इस सेक्टर से जुड़ी बहुत सारे सरकारी और प्राइवेट कंपनीयों के साथ साझेदारी भी करता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसका फ़ायदा कंपनी के आने वाले समय में धीरे धीरे भविष्य में जरुर होता नजर आनेवाला हैं।
Risk of Tata Power Share :
- Tata Power के बिज़नस का सबसे बड़ा रिस्क है, कि कंपनी अभी जिस भी सेक्टर में अभी काम कर रही है, इस इंडस्ट्री में प्रतियोगिता काफी ज्यादा है, जिसमे सरकारी कंपनी और प्राइवेट कंपनी कंपनीयाँ । इस सेक्टर में बहुत ही मजबूती से काम कर रहीं है, जिसके चलते लॉन्ग टर्म समय में टाटा पॉवर के साथ इन कंपनीयों का बहुत ही ज्यादा प्रतियोगिताbदेखने को मिल सकता हैं।
- दूसरी रिस्क देखे तो टाटा पॉवर के बिज़नस सेगमेंट में समय समय पर काफी ज्यादा मात्रा में निवेश करना पड़ता है, जिसके कारण कंपनी को बहुत ही ज्यादा मात्रा में कर्ज या लोन लेना पड़ता है ,हालाकि कंपनी के बिज़नस को विस्तार करने के लिए ये कर्ज लिया जा रहा हैं, लेकिन निवेश के नजरिया से इस रिस्क को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
Tata Power Company Energy Production Data :
Tata Power, Tata group की और एक जानी मानी पहचानी कंपनी है, जो बिजली उत्पादन करना, संचरण और विस्तरण करना है. Tata Power के बहुत सारे प्रॉजेक्ट है जैसे कि Thermal, Hydro, Renewable energy के प्लांट्स, भारत में अलग अलग राज्य में स्थित है, Tata Power करीबन 12800 MW बिजली का उत्पादन करती है। Tata Power, थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट्स से 8860MW का उत्पादन करती है, जो कंपनी के कुल उत्पादन का 69% है. Tata Power Hydro से 880 MW (7%), Solar से 1760MW (14%), Wind से 930MW (7%), और Waste heat recovery से 380MW (3%), का बिजली उत्पादन करती है ।
निष्कर्ष :
वर्तमान समय में टाटा पावर का प्राइस अधिक है, लेकिन अपने भविष्य के व्यवसाय के कारण इसे मूल्य मिल रहा है। बाजार के जानकारी इस शेयर को लेकर काफी तेजी हैं। इसने पहले ही अपने निवेशकों के लिए इसके प्राइस को खोल दिया है और इसकी बहुत अच्छी गुंजाइश है। हालांकि, कंपनी को अपने Competitors से उच्च Competition का सामना करना पड़ रहा है,हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप कोई भी स्टॉक में निवेश या खरीदना चाहते हैं तो एक बार स्वयं एनालिसिस करना न भूलें जो कि आप जोखिम भरे स्टॉक से बच सकते हैं।
डिस्क्लेमर – इस पोस्ट में हमने अभी कंपनी का मूल्यांकन किया है। हम इस स्टॉक पर कोई निवेश करने की सलाह नहीं दी है। कोई भी निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार की सलाह या खुद रिसर्च कर ले और आप निवेश करें।
FAQ :
टाटा पावर शेयर का भविष्य क्या है?
टाटा पावर ने टाटा मोटर से मिलकर इलेक्ट्रिकल वाहन के लिए 1 लाख चार्जिग स्टेशन बनाने का लक्ष्य रखा है,अगर टारगेट पूरा हो जाता है, तो कंपनी का शेयर प्राइस में काफ़ी तेजी देखना को मिल सकता है।
Tata Power Share Price Target 2025 ?
First target price = 420₹
Second target price = 435₹
क्या टाटा पावर कर्ज मुक्त कंपनी है?
जी नहीं टाटा पावर के पास लगभग ₹20,551.76 करोड़ रूपए का कर्ज़ हैं।
टाटा पावर क्या करती है?
टाटा पावर टाटा ग्रुप की एक कम्पनी है जो निजी क्षेत्र में विद्युत का उत्पादन, संप्रेषण एवं वितरण का काम करती है। इसने पारंपरिक और बिजली सेवाओं, नवीकरणीय ऊर्जा, और सोलर सीगमेंट, ईवी चार्जिंग स्टेशनों और होम ऑटोमेशन सहित अगली पीढ़ी के ग्राहक समाधानों की संपूर्ण बिजली मूल्य श्रृंखला को प्रस्तुत किया हैं।