Godawari Power & Ispat GPIL Share price target 2022, 2023, 2025, 2030 :

हैलो दोस्तो नमस्कार आज हम बात करने वाले है Godawari Power & Ispat ltd का Target Share price 2022, 2023, 2025, 2030 में क्या होगा विस्तार से चर्चा करते है चलिए आर्टिकल शुरू करते है।

Godawari Power & Ispat Ltd Intro :

 गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड (GPIL) एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी, है, जोकि  (IGL) को 1999 में कैप्टिव पावर जनरेशन के साथ एक एकीकृत स्टील प्लांट स्थापित करने के लिए शामिल किया गया था,जीपीआईएल हल्के स्टील के तारों को बनाने का काम करती है । इस प्रक्रिया में, कंपनी स्पंज आयरन, बिलेट्स, फेरो एलॉय, कैप्टिव पावर, वायर रॉड्स  स्टील वायर, इत्यादि बनती है।

Godawari Power & Ispat Company Essentials Data :

कम्पनी का डाटा देख कर अनुमान लागा सकते है की फ़्यूचर में ये शेअर प्राइज देखने को मिल सकता है।

GPIL Share price target 2023

घरेलु मार्किट हो या इंटरनेशनल मार्किट हर जगह GPIL के प्रोडक्ट की तेजी से बढ़ती डिमांड को देखते हुवे लगातर कंपनी अपने प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को ग्रोथ करने के लिए बहुत तेज़ी से काम कर रहा है। नए प्रॉजेक्ट विकाश करने में काफी बड़ी मात्रा में निवेश करता हुआ दिखाई दे रहा है। मैनेजमेंट अपने प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने में जोर दे रहा है, जिसके कारण  GPILके प्रॉफिट मार्जिन बेहतर होने के साथ बढ़िया ग्रोथ देखने को मिल सकती है ओर GPIL शेअर प्राइस में तेजी देखने को मिल सकती है, GPIL target Share price 2023 

First Target       ₹490

Second Target ₹520

GPIL Share price target 2025

Godawari Power Ispat limited मेटल सेक्टर के साथ साथ धीरे धीरे Green Energy सेक्टर में भी अपने बिज़नस की मजबूती को बढ़ाने के लिए अपने सब्सिडियरी कंपनी Godawari Green Energy की मदद से लगातर इस सेक्टर में तेजी से काम कर रहा है। भारत के अलग अलग राज्य में कंपनी लगातर अपने सोलर प्लांट प्रोजेक्ट को लगातार बर्होतोरी करता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके लिए कंपनी इस सेक्टर में काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट भी किया हैं। मैनेजमेंट का पूरा प्लान है की आनेवाले कुछ सालों में अलग अलग एनर्जी स्रोत की जरिए Green Energy सेक्टर में भारत की एक उभरती हुई कंपनी बने। भले ही Green Energy सेक्टर से अभी कंपनी के पास बहुत ही कम Revenue आता है, जिस तरह से मैनेजमेंट नए नए सोलर प्रोजेक्ट की मदद से Green Energy की प्रोडक्शन बढ़ाने पर जोड़ देते नजर आ रहा है इसका फ़ायदा जरुर कंपनी को आनेवाले सालों में होता नजर आनेवाला हैं। कंपनी के बिज़नस पॉवर सेक्टर में भी बढ़ने के साथ ही GPIL Share price target 2025

First Target       ₹650

Second Target ₹730

GPIL Share price target 2030

जैसे जैसे आप लम्बे समय के लिए GPIL के बिज़नस को देखोगे ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर देखने को मिलता है, कंपनी लगातार अपने हर बिज़नस सेगमेंट में बहुत ही अच्छी ग्रोथ बनाए रखने के लिए अपने हर कस्टमर के साथ काफी लम्बे समय से बहुत ही अच्छी रिलेशन बनाए रखने में कामियाब हुआ है, जिसकी मदद से कंपनी अपने बिज़नस आनेवाले समय में एक बढ़िया ग्रोथ की तरफ ले जाने की पूरी क्षमता रखता हैं।

कंपनी ने बहुत सारे अपने सेक्टर की अलग अलग कंपनीयों के साथ Joint Venture करने के साथ ही काफी बड़ी बड़ी प्रोजेक्ट के लिए छत्तीसगढ़ गवर्मेंट के साथ मिलके GPIL ने बहुत सारे समझौता पर हस्ताक्षर भी किया है, जिसकी वजह से कंपनी आनेवाले दिनों में छत्तीसगढ़ गवर्मेंट के साथ मिलके बहुत सारे प्रोजेक्ट पर काम करता हुआ दिखाई देंगे, जिसका फ़ायदा कंपनी को धीरे धीरे लम्बे समय में बिज़नस बढ़ने के साथ जरुर होता नजर आनेवाला हैं। लम्बे समय में बिज़नस में अच्छी बढ़त की अबसर को देखते हुवे GPIL Share price target 2030 

First Target Price    ₹1550

Second Target Price ₹1600

GPIL Share price target 2022, 2023, 2025, 2030 Table

Year GPIL Share price target

 2023 First Target       Rs 490

2023 Second Target Rs 520

2025 First Target Rs 650

2025 Second Target Rs 730

2030 Target             Rs 1600

Future of GPIL Share :

मेटल और पॉवर सेक्टर में लगातर तेजी से बढ़ती ग्रोथ और भविस्य में भी आनेवाली ग्रोथ की अबसर को ध्यान में रखते हुवे GPIL के मैनेजमेंट भविस्य को ध्यान में रखके ही काफी बड़ी बड़ी प्रोजेक्ट पर काम अभी से ही सुरु कर सुका है, जिसकी वजह से भविस्य में जैसे जैसे इन प्रोजेक्ट का काम पूरा होते नजर आनेवाला है कंपनी के बिज़नस में भी बहुत ही अच्छी ग्रोथ देखने को मिलनेवाला हैं। GPIL के फंडामेंटल और फाइनेंसियल धीरे धीरे दोनों ही बहुत ही मजबूत होने के साथ ही कंपनी ने अपने ऊपर लगे कर्ज की बोझ को भी काफी हट तक कम कर दिया है, जिसके चलते कंपनी आनेवाले दिनों में अपने बिज़नस में ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्टमेंट कर पाएंगे इससे बिज़नस बढ़ने की रफ़्तार और भी तेज होता आपको नजर आनेवाला हैं।

Risk of GPIL Share :

GPIL कंपनी की रिस्क की बात करे तो कंपनी का मैन बिज़नस  मेटल सेक्टर से जुड़ा है,बहुत ही कम हिस्सा green energy सेक्टर पर निर्भर है, ज्यादातर समय देखे तो मेटल सेक्टर में डिमांड बहुत अस्थिरता रहता है, जिसके चलते इसका प्रभाव कंपनी के बिज़नस में भी आनेवाले समय में जरुर देखने को मिलनेवाला हैं। दूसरी रिस्क देखे तो GPIL धीरे धीरे green energy सेक्टर में अपने बिज़नस को बढ़ाने की पूरी कोशिश में लगी है, लेकिन इस सेक्टर में देखे तो पहले से ही काफी बड़ी बड़ी कंपनीयाँ अपने बिज़नस को बढ़ाने के लिए बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करता हुआ दिखाई दे रहा है। अगर GPIL आनेवाले दिनों में सही रणनीति के साथ बिज़नस को आगे बढ़ाने में नाकामियाब होता है तो इस सेक्टर में बहुत ही पतियोगिता होने के चलते कंपनी के बिज़नस में एकतरफा गिरावट देखने को मिल सकता हैं।

एक्सपर्ट की राय :

एक्सपर्ट की राय की राय है की कंपनी धीरे धीरे बहुत तेजी के साथ ग्रो होने के साथ ही मैनेजमेंट भी बहुत अच्छा से काम कर  रहा है, जिसका प्रॉफिट लॉन्ग टाइम में अपने निवेशकों को अच्छी रिटर्न के साथ जरुर कमाई करके देने की इस कंपनी के शेयर में पूरी क्षमता देखने को मिलता हैं।

Disclaimer

अगर आप एक लम्बे समय के निवेशक हो तो थोड़ा रिस्क लेने की क्षमता रखते हो तो GPIL Share एक बढ़िया इन्वेस्टमेंट जरुर दिखाई देती हैं। लेकिन ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले एकबार खुद स्टॉक का एनालिसिस या फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सुझाव लेना बिल्कुल भी ना भूले।

Leave a Reply

सहारा के निवेशकों को क्यों नहीं मिल रहा पैसे रिफंड? जानिए Nestle India अपने शेयर को छोटे टुकडे में क्यू बाटने वाली हे Hillary Clinton Steps Down as Secretary of State How to Check SBI Credit Card Application Status? Social Security Recipients Who Will Receive 2 Checks Student Loan Refund Check Mail sbi mutual fund nivesh Social Security Benefits are Going Up क्य आप जानते हे सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी Angel One Share Target price 2023 Se 230 Tak Tata Power Share Price Target 2022 Se 2030 Tak नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 कैसे चेक करें? How to Apply for a Google Store Financing Card Student Loan Debt Relief Supreme Court पीएम मोदी की मां हीराबा डेथ अपडेट्स CEO of ICICI Chanda Kochhar Arrested What Will the Social Security COLA Be in 2023? Greenwich Energy Company Profile and News Social Security Payments for December AU Calls for a Viable Pharmaceutical Industry for Africa