intraday trading kaise kare in hindi : हेलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे है,इंट्राडे ट्रेडिंग फ़ॉर बिगिनर्स।

एक दिन के अंदर शेयर खरीदने और बेचने की प्रक्रिया को शेअर मार्केट में इंट्राडे ट्रेडिंग कहते हैं । ऐसी धारणा है कि नए ट्रेडर को अपने फाइनेंशियल जर्नी की शुरुआत इंट्राडे ट्रेडिंग से ही करनी चाहिए । ये धारणा पूरी तरह से सही नहीं है क्योंकि इंट्राडे ट्रेडिंग अगर आपको एक दिन के अंदर ज्यादा रिटर्न दे सकती है तो इसमें जोखिम भी ज्यादा होता है । काफी बार तो यही पता नहीं होता के इंट्राडे के लिए स्टॉक कैसे चुने । अब जब तक इंट्राडे सीखेंगे नहीं तब तक स्टॉक्स के चुनाव के बारे में कैसा पता लग पायेगा बहुत से शुरू आती ट्रेडर ट्रेडिंग इन जोखिमों को समझ नहीं पाते और इसलिए सीखने को ज़्यादा महत्व नहीं देते । शुरू के एक दो ट्रेड में मुनाफा कमाने पर उन्हें लगता है की वह ट्रेडिंग को समझ गए है और ज़्यादा मुनाफा कमा सकते है । लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं है की आप बिना किसी चीज़ को समझे हमेशा मुनाफा कमा पाए और कही न कही ये सही भी नहीं है । क्योंकि हो सकता है कुछ समय तक आप अच्छा मुनाफा बना भी लें लेकिन आधा ज्ञान जानलेवा होता है जिसकी वजह से आपको को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है । इसलिए ज़रूरी है कि सही से समझे और ज्ञान लें।
Also Read : इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे सिखे | Intraday Trading Kaise Sikhe
Intraday में Advantage
- Intraday में सेल कर सकते हैं बाय करने से पहले
- इंट्राडे में हम रिवर्स ट्रेडिंग गेम कर सकते हैं।
- इंट्राडे में हम कम रुपए में भी ट्रेड कर सकते हैं । इंट्राडे में ब्रोकरेज 5 गुना मार्जिन प्रोवाइड कराता है,
- कम पैसे में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं ।
Intraday में disadvantage :
इंट्राडे वन डे मैच है ।
यह हाय रिस्की गेम है इसमें नुकसान होने की ज्यादा संभावना होती क्योंकि आप अधिक मार्जिन प्रयोग करके ट्रेड करते हैं तो आपको जब नुकसान होता है l *इंट्राडे ट्रेड करने से पहले निति बना ले।
रिस्क तो रिवार्ड रेश्योहमेशा ध्यान में रखें।
इंट्राडे ट्रेडिंग करने से पहले आप ये सब सीख लें।
- और रेजिस्टेंस
- टेक्निकल इंडिकेटर नॉलेज
- कैंडल स्टिक
- प्राइस एक्शन
- डिमांड और सप्लाई जॉन
- पैटर्न
- मूवेंट
- ब्रेकआउट
- ट्रेंडलाइन
निष्कर्ष:
अगर आप शेअर मार्केट की जानकारी और लेना चाहते हो तो आप निवेशगुरु ब्लॉक लगातार पढ़ते रहें और अगर किसी और टॉपिक में जानकारी चाहते हो तो आप कमेंट करें।
I love u 😘
Nice 👍