म्युचुअल फंड और शेयर मार्केट में अंतर | Mutual Fund Vs Share Market

अगर आप शेअर मार्केट या म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करने की सोच रहे हो तो आप सही सोच रहे है फ्यूचर मैं स्टॉक मार्केट हो या म्युचुअल फंड प्राइस तो उपर ही जाना है। जिससे आपको ही प्रॉफिट होगा । आज हम बताने जा रहा हूं कि म्युचुअल फंड और शेअर मार्केट में क्या अंतर है, आइए हम उनके बारे में विस्तार से चर्चा करें ।

म्युचुअल फंड और शेयर मार्केट में अंतर

Table of Contents

म्युचुअल फंड :

मैचुअल फंड एक ऐसी फंड है जो AMC यानी ऐसेट मैनेजमेंट कंपनीज ऑपरेट करती है इस इन कंपनियों में कई लोग अपने पैसे निवेश करते हैं मैचुअल फंड द्वारा इन पैसों को बॉन्ड शेयर मार्केट समेत कई अन्य जगह पर निवेश किया जाता है।
आसान शब्दों में कहें तो मैं म्यूचुअल फंड बहुत सारे लोगों के पैसे से बना एक फंड है यहां पर एक फंड मैनेजर होता है जो फंड को सुरक्षित तरीके से थोड़ा-थोड़ा करके अलग जगह पर निवेश करता है म्यूचुअल फंड से आप सिर्फ शेयर बाजार में बल्कि गोल्ड पर भी निवेश कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : म्यूच्यूअल फण्ड क्या है ? म्यूचुअल फंड के फायदे और नुकसान

म्युचुअल फंड की खास वजह :

म्यूचुअल फंड का सबसे बड़ा फायदा है कि आप 500 या 1000 रुपए से SIP की शुरुआत कर सकते मैचुअल फंड से आप इक्विटी शेयर ,गोल्ड,रीयल स्टेट, डेट फंड पर भी निवेश कर सकते हैं।

ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी क्या है?

ऐसी कंपनियां विभिन्न निवेशकों के द्वारा जमा किया गया फंड को विभिन्न जगहों जैसे इक्विटी बॉन्ड गोल्ड रियल स्टेट आदि में निवेश करती है और इस निवेश से मिलने वाले रिटर्न को निवेशाको फंड यूनिट के अनुसार बांट देती है।

म्यूच्यूअल फण्ड किस तरह से काम करता है :

म्यूच्यूअल फंड रियल एस्टेट डेट फंड इक्विटी और शेयर में निवेश करती है।
म्यूच्यूअल फण्ड आपसे 500 और कई और लोगों से 500 _500 रुपए लेकर page इंडस्ट्री में इन्वेस्ट करती है।
थोड़े थोड़े पैसे में ज्यादा कंपनियों में निवेश करने का मौका देती है जिसे हम Assets under management कहते हैं।

म्यूचुअल फंड के फायदे :

थोड़े पैसे में ज्यादा कम्पनी में निवेश करने का मौका मिलता है जैसे कि आप दो सो ₹400 लगाए कर ज्यादा कंपनियों के शेयर नहीं खरीद सकते हो लेकिन म्युचुअल फंड में थोड़े थोड़े पैसे बहूत सारी कंपनियों में लगा रहता है।

एक्सपर्ट पैसे को मैनेज करता है और बहुत कम फीस में ।

अगर आप एक बार पैसे लगा दिए तो वह म्यूचुअल फंड शेयर खरीदेगा और बेचेगा उसका काम है,आपको बार बार ट्रांजेक्शन करने की कोई जरूरत नहीं है।
SIP एक बार बैंक में मैंडेट सेट कर देने से आपके अकाउंट से हर महीने पैसे कट जाएंगे जीतने अमाउंट सेट किया हैं।

SIP बाउंस हो जाने से डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि बैंक मैंडेट के 5रू से 10 रू चार्ज करती है और जिससे आपको कोई नुकसान नहीं होता है।

म्यूचुअल फंड के नुकसान :

कुछ कंपनियां का फोकस सिर्फ पैसे लाने की होती है और उसे अच्छे से मैनेज नहीं करती है।

म्यूचुअल फंड मैनेजर के हाथ में नहीं है कि कब शेयर में इन्वेस्ट करें और कब निकले यह सब आपके हाथ में होता है।

सब कुछ फंड का परफॉमेंस डिपेंड करता है फंड मैनेजर और रिसर्च टीम पर।

शॉर्ट टर्म के लिए फायदेमंद थोड़ा कम होता है।

शेअर मार्केट :

शेयर मार्केट एक ऐसा मंच है जहां खरीदार और विक्रेता दिन के विशिष्ट घंटों के दौरान सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध शेयर पर व्यापार करने के लिए एक साथ आते हैं लोग अक्सर शेयर बाजार और शेयर बाजार शब्दों का प्रयोग करते हैं हालांकि दोनों के बीच अंतर हैं इसमें शेयर की खरीद बिक्री होती है यह एक प्रकार का व्यापार होता है इनमें विभिन्न वित्तीय प्रतिभूति होती है जैसे बॉन्ड ड्रेवेटिव विदेशी मुद्रा व्यापार करने करने की अनुमति देता है ।

यह भी पढ़ें : शेयर बाजार क्या है

शेअर मार्केट की खास वजह :

1)शेअर मार्केट मे यह अंतर है कि इसमें आप छोटे मोटे अमाउंट से निवेश नहीं कर सकते है इसमें निवेश करने के लिए अच्छा खास कैपिटल की जरुरत पड़ती है।

शेयर मार्केट के फायदे | Advantages of stock market in hindi :

अनलिमिटेड इन्वेस्टमेंट – Unlimited investment :

शेयर मार्केट मैं आप 1 रुपए से लेकर करोड़ो अरबों रूपए investment कर सकते हैं, इसमें कोई लिमिट नहीं होता है, । इस तरीके से आप छोटे से छोटे Amount भी इन्वेस्ट कर सकते हो और आगे चलकर आपक अच्छा अमाउंट बन जाता है।

असीमित लाभ असीमित लचीलापन – Unlimited Profit Unlimited Flexibility :

Stock मार्केट में अनलिमिटेड प्रॉफिट है अब कितना भी कमा सकते हैं इसका कोई लिमिट नहीं होता है । आप जितना इन्वेस्ट करोगे उतना ही प्रॉफिट कमा सकते हो । और unlimited Flexibility आप कितना भी शेयर buy कर सकते है।

बैंक एफडी से बेहतर रिटर्न और कभी संपत्ति के बराबर- Better Return Then Bank FDs Sometime Equal to Property :

Stock market के फायदे की बात करे तो बैंक एफडी से ज्यादा return कमा सकते हो इसके अलावा भी आप property से भी अच्छा रिटर्न इस मार्केट से कमा सकते हो ।

Stock Market one of the Best Rewarding Asset Class :

फायदे की बात करें तो Stock Market One Of The Most Rewarding Asset Class । अगर आप स्टॉक मार्केट में पैसे 20 से 30 सालों का डाटा देखें तो Annual Return 12% से 15% तक दिया है।

very easy to sell and purchase can sell and purchase by one click from smartphone and computer :

Market में share buy or sell करना इतना Easy process है कि आप सिर्फ एक Click में परचेज कर सकते हैं । इसके लिए सिर्फ आपको एक डीमैट अकाउंट जरूरत होती है ।

धोखाधड़ी की बचत और दुर्बल संभावना द्वारा विनियमित है – Regulated by Saving and Rare Chance of Fraud :


शेयर मार्केट का 6th फायदा है कि यहां पर फ्रॉड होने का चांस बहुत कम हो जाता है क्योंकि इसकी देखभाल SEBI (Securities and Exchange Board of India) इसके दारा जब भी मार्केट में कोई शेयर में ज्यादा हलचल होता है उस शहर के ऊपर एक रिस्टेटेड लगा देती है । ताकि उस शेयर में गड़बड़ी चल रहा है कि नहीं वह जांच कर सके इसके लिए आपको ज्यादा चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है अगर आप Long Term मैं इन्वेस्टर कर रहे हो तो आपको बहुत अच्छा प्रॉफिट मिल सकता है।

डिविडेंड इनकम – Dividend Income :


यहां पर टाइम टू टाइम कंपनी डिविडेंड देती रहती है। किसी कंपनी के लाभ में भागीदारों का अंश होता है जो वह कंपनी लाभ कमाने पर अपने शेयरधारकों को देती है। इसे फायदा यह है कि डिविडेंड के साथ अगर शेअर का प्राइस उपर जाता है,तो हमे डबल प्रॉफिट मिलता है।

100% Transparent 100% online :

तो दोस्तों पहले जमाने के बात करें तो 2000 ईस्वी में जब मार्केट में शेयर buy/sell किया जाता था तब आपको Stock लेने के लिए बीएसई (BSE) ऑफिस में जाकर शेयर खरीदना पड़ता था लेकिन आज की टाइम की बात करें तो सभी ऑनलाइन हो चुका है अब हम सब घर बैठे मोबाइल और लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से शेयर buy or sell कर सकते हैं और कहीं जाने का जरूरत नहीं है । यहां पर किसी तरह के झंझट नहीं होता है ,और कोई गुंजाइश भी नहीं है ।

आपके पैसे पर आपका पूरा कंट्रोल मिलता है ।- Full Control Of Your Money And Full Liquidity :

आपको अपने पैसे के ऊपर पूर्ण रुप से पूरा कंट्रोल मिलता है । इसमें Liquidity काफी ज्यादा होता है । आप जब चाहे पैसा डाल सकते है निकाल सकते है।

डीमैट अकाउंट और बैंक अकाउंट होने चाहिए :

यहां पर इन्वेस्ट करने के लिए चार चीज जरूरी है एक डीमैट अकाउंट, बैंक अकाउंट ,पैन कार्ड और आधार कार्ड होगा तभी आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं और इसके अलावा किसी और चीज की जरुरत नहीं पड़ेगी।

Sole Proprietorship Business :

आपका एक तरीके से पूरा बिजनेस में इन्वेस्ट कर रहे हो आप जितना मर्जी पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं । आप जितना पैसा इन्वेस्ट करोगे उतना का टर्नओवर आपका बिजनेस का होगा । उस बिजनेस का शेअर के रूप से पूरा आप ही मालिक होंगे ।

Transit Owner :

जैसे कि दोस्तों मैं पहले भी आपको बताया था कि जब भी आप किसी स्टॉक को बाय करते हैं तो आप उस कंपनी का शेयरहोल्डर बन जाते हैं । उस कंपनी का कुछ हिस्सेदारी बन जाते हैं । आपके पास इसमें फ्रीडम होती है । आप उस कंपनी में 10 मिनट के लिए बने रहना चाहते हैं या लाइफ टाइम के लिए एपीटम आपको स्टॉक मार्केट के द्वारा दिया जाता है ।

जब मर्जी ownership में आप entry कर सकते हो जब मैं मर्जी आप exit कर सकते हो इसमें कोई तरह की झंझट नहीं आएगी ।नॉर्मल बिजनेस में आप ऐसा नहीं कर सकतें है आप 1 मिनट में कोई बिजनेस शुरू नहीं कर सकते और 1 मिनट में कोई बिजनेस बंद भी नहीं कर सकते ।

शेयर मार्केट का नुकसान के बारे में । तो पढ़ते रहिए की – disadvantages of stock market in hindi


शेअर मार्केट के नुकसान :

  • अगर कोई भी आदमी सोचेगा कि मैं शेअर बाज़ार में इन्वेस्ट करना चाहता हूं और वो किसी से भी पूछेगा तो कोई भी बताएगा चाहे उसका पड़ोसी भाई हो चाहे दोस्त ही क्यों ना हो सभी लोग जिसको स्टॉक मार्केट के बारे में पता नहीं है वह सभी लोग बोलेगा कि स्टॉक मार्केट में पैसा लगाना एक जुवा की तरह है । यहां पर पैसा लगाना बहुत जोखिम होता है । शेअर बाज़ार के बारे में हर कोई नेगेटिव बात करेगा कि स्टॉक मार्केट में पैसा निवेश मत करो । उससे दूर रहो और वह आपको एक से एक उदाहरण भी देंगे इसका पैसा डूब गया उसका पैसा डूब गया ।

All Money Can Be Loss If Company Become Bankrupt :

  • मार्केट का पहला नुकसान की बात करें तो दोस्तों आपके सारे के सारे पैसे गवा सकते हैं कि अगर आपने जिस भी कंपनी में निवेश किया है वह कंपनी अगर bankrupt हो जाता है तो । इसलिए इन्वेस्ट करने से पहले एक बार सोच विचार करके उस कंपनी का छानबीन करके उसके बाद ही किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट कीजिएगा । हालांकि दोस्तों बहुत कम चांस होता है लेकिन एसी सारी बहुत केस आया है जिसमें कई कंपनी पुरी तरह से डूब चुका है लेकिन ज्यादातर कंपनी रिकवर कर लेता है ।

Need Time to Learn and Research:

  • स्टॉक मार्केट को सीखने के लिए कुछ समय तो देना पड़ेगा । लगभग मान 2 से 5 वर्ष तक आपको समय देना पड़ेगा । इस बाज़ार के बारे में आपको ज्यादा से ज्यादा पढ़ना पड़ेगा और खुद को रिसर्च करना पड़ेगा कि कैसे आप इस मार्केट से अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं इसलिए आपको थोड़ा टाइम तो देना ही पड़ेगा। अगर इस मार्केट के अच्छे नॉलेज नहीं है आपको तो पक्का इस मार्केट में लॉस ही करोगे क्योंकि इस मार्केट में सर्वे करने के लिए अच्छा खासा नॉलेज की जरूरत पड़ता है इसलिए पहले ही बताना चाहता हूं। दोस्तों पहले नॉलेज गेन कीजिए उसके बाद ही आप इस मार्केट में उतरिएगा ।

Stock Market one of the Best Rewarding Asset Class :

फायदे की बात करें तो Stock Market One Of The Most Rewarding Asset Class । अगर आप स्टॉक मार्केट में पैसे 15 से 20 सालों का हिस्ट्री देखें तो वार्षिक रिटर्न 12% से 15% तक दिया है।

High volatility :

इस मार्केट का सबसे बड़ा सच तो यह है की मार्केट पहले से ही Volatile थी Volatile है और Volatile रहेगा आप चाहे इस मार्केट में इन्वेस्ट करें या ना करें । इस मार्केट की चाल नहीं बदलेगी ओवरऑल मार्केट के बात करें तो आप स्टॉक मार्केट 40 से 50 परसेंट तक भी गिर सकती है ।अगर आप पार्टिकुलर किसी स्टॉक्स या कंपनी के बात करें तो उसके वैल्यू जीरो भी हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें : यूटीआई म्यूचुअल फंड क्या है – UTI MUTUAL FUND KYA HAI

Market Move Not Predictable :

इस मार्केट का चाल चलन predicted नहीं कर सकते हैं । कल मार्केट अप जाएगा या डाउन जाएगा यह आप पता नहीं कर सकते लेकिन थोड़ा सा अंदाजा ले सकते हैं इसके अलावा भी लॉन्ग टर्म में मार्केट कितना रिटर्न दे सकता है इसका भी कोई अंदाजा नहीं है हम लोग past के परफॉर्मर्स देखकर किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करते हैं । और कम्पनी का Fundamental सेल्स ग्रोथ promoter aset cash flow यदि की हिस्ट्री देख कर हमें इन्वेस्ट करना चाहिए।

No Fix Return No Fix Time :

जब भी आपक स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करेंगे इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा कि स्टॉक मार्केट कभी भी फिक्स रिटर्न नहीं देती है । चाहे आप कभी FD में जैसे इन्वेस्ट करते है यहां पर fixed रिटर्न आप को बोल दिया जाता है बोल दिया जाता है कि 7 परसेंट या 8 परसेंट देंगे लेकिन स्टॉक मार्केट में ऐसा कोई फिक्स्ड रोल नहीं है।

आपने क्या सीखा :

दोस्तो आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको समझ आ गाया होगा कि म्युचुअल फंड और शेयर मार्केट में क्या अंतर है। म्युचुअल फंड और शेअर मार्केट से जुड़ी और जानकारी चाहते हैं तो इस ब्लॉग की सारे पोस्ट पढ़ सकते है जो आपको बहुमूल्य जानकारी प्राप्त होगा

FAQ :

म्यूचुअल फंड निवेश से क्या लाभ है?

मैचुअल फंड एक ऐसी फंड है जो AMC यानी ऐसेट मैनेजमेंट कंपनीज ऑपरेट करती है फंड को एक्सपर्ट मैनेज करता है और बहुत कम फीस में ।

म्युचुअल फंड क्या है यह कैसे काम करता है?

म्यूच्यूअल फंड रियल एस्टेट डेट फंड इक्विटी और शेयर में निवेश करती है। म्यूच्यूअल फण्ड आपसे 500 और कई और लोगों से 500 -500 रुपए लेकर page इंडस्ट्री में इन्वेस्ट करती है। थोड़े थोड़े पैसे में ज्यादा कंपनियों में निवेश करने का मौका देती है जिसे हम Assets under management कहते हैं।

सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट कौन सा है?

स्टॉक
गोल्ड
रियल स्टेट
फिक्स्ड डिपॉजिट
म्युचुअल फंड
इंडेक्स फंड
पीएसयू

पैसा कहाँ निवेश करें?

पैसे आप एफडी में निवेश करना सबसे अच्छा विकल्प है, इसमें जोखिम बहुत ना के बारबार होता है। भारत का सबसे सुरक्षित जगह है।

सहारा के निवेशकों को क्यों नहीं मिल रहा पैसे रिफंड? जानिए Nestle India अपने शेयर को छोटे टुकडे में क्यू बाटने वाली हे Hillary Clinton Steps Down as Secretary of State How to Check SBI Credit Card Application Status? Social Security Recipients Who Will Receive 2 Checks Student Loan Refund Check Mail sbi mutual fund nivesh Social Security Benefits are Going Up क्य आप जानते हे सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी Angel One Share Target price 2023 Se 230 Tak Tata Power Share Price Target 2022 Se 2030 Tak नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 कैसे चेक करें? How to Apply for a Google Store Financing Card Student Loan Debt Relief Supreme Court पीएम मोदी की मां हीराबा डेथ अपडेट्स CEO of ICICI Chanda Kochhar Arrested What Will the Social Security COLA Be in 2023? Greenwich Energy Company Profile and News Social Security Payments for December AU Calls for a Viable Pharmaceutical Industry for Africa