म्यूचुअल फंड का सबसे बड़ा फायदा है कि आप 500 या 1000 रुपए से SIP की शुरुआत कर सकते मैचुअल फंड से अपना इक्विटी शेयर ,गोल्ड,रीयल स्टेट, डेट फंड पर भी निवेश कर सकते हैं,
हम सभी ने म्यूचुअल फंड के बारे में कभी ना कभी तो सुना ही होगा लेकिन निवेश का फैसला सभी नहीं ले पाते हैं यह भी सच है कि अधिकतर लोग को इस बारे पता हि नही होता है, ऐसे लोग निवेश करना तो चाहते हैं लेकिन डरते हैं कि कहीं ना कहीं कि उसका पैसा डूब जायेगा। आज हम इसके लिए म्यूचुअल फंड से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं,
म्यूचुअल फंड क्या है।
मैचुअल फंड एक ऐसी फंड है जो AMC यानी ऐसेट मैनेजमेंट कंपनीज ऑपरेट करती है इस इन कंपनियों में कई लोग अपने पैसे निवेश करते हैं मैचुअल फंड द्वारा इन पैसों को बॉन्ड शेयर मार्केट समेत कई अन्य जगह पर निवेश किया जाता है.
आसान शब्दों में कहें तो मैं म्यूचुअल फंड बहुत सारे लोगों के पैसे से बना एक फंड है यहां पर एक फंड मैनेजर होता है जो फंड को सुरक्षित तरीके से थोड़ा-थोड़ा करके अलग जगह पर निवेश करता है म्यूचुअल फंड से आप सिर्फ शेयर बाजार में बल्कि गोल्ड पर भी निवेश कर सकते हैं।
ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी क्या है।
ऐसी कंपनियां विभिन्न निवेशकों के द्वारा जमा किया गया फंड को विभिन्न जगहों जैसे इक्विटी बॉन्ड गोल्ड रियल स्टेट आदि में निवेश करती है और इस निवेश से मिलने वाले रिटर्न को निवेशाको फंड यूनिट के अनुसार बांट देती है।
म्यूच्यूअल फण्ड किस तरह से काम करता है।
- म्यूच्यूअल फण्ड रियल एस्टेट डेट फंड इक्विटी और शेयर में निवेश करती है।
- म्यूच्यूअल फण्ड आपसे 500 और कई और लोगों से 500 _500 रुपए लेकर page इंडस्ट्री में इन्वेस्ट करती है।
- थोड़े थोड़े पैसे में ज्यादा कंपनियों में निवेश करने का मौका देती है जिसे हम Assets under management कहते हैं।
बेसिक कॉन्सेप्ट (Basic concept ) :
म्यूच्यूअल फण्ड का मतलब शेयर होता है, जहां सब पैसे जमा होकर एक पुल बनता है वही पैसे से शेयर खरीदते हैं।
म्यूचुअल फंड के फायदे
- थोड़े पैसे में ज्यादा कम्पनी में निवेश करने का मौका मिलता है जैसे कि आप दो सो ₹400 लगाए कर ज्यादा कंपनियों के शेयर नहीं खरीद सकते हो लेकिन मैचुअल फंड में थोड़े थोड़े पैसे बहूत सारी कंपनियों में लगा रहता है।
- एक्सपर्ट पैसे को मैनेज करता है और बहुत कम फीस में ।
- अगर आप एक बार पैसे लगा दिए तो वह मैचुअल फंड शेयर खरीदेगा और बेचेगा उसका काम है,आपको बार बार ट्रांजेक्शन करने की कोई जरूरत नहीं है।
- SIP एक बार बैंक में मैंडेट सेट कर देने से आपके अकाउंट से हर महीने पैसे कट जाएंगे जीतने अमाउंट सेट किया हैं।
- SIP बाउंस हो जाने से डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि बैंक मैंडेट के 5रू से 10 रू चार्ज करती है और जिससे आपको कोई नुकसान नहीं होता है।
- लॉन्ग टर्म के लिए फायदेमंद होता है।
नोट पॉइंट (Note Point) :
Expense ratio :
म्यूचुअल फंड विज्ञापन फंड मैनेजर और रिसर्च टीम को सैलरी देने के लिए खर्च की गई राशि को एक्सपेंस रेश्यो कहते हैं।
- एक से डेढ़ परसेंट होता है
- एक्सपेंस रेशियो जितनी कम हो उतना ही अच्छा होगा
म्यूचुअल फंड के नुकसान
- कुछ कंपनियां का फोकस सिर्फ पैसे लाने की होती है और उसे अच्छे से मैनेज नहीं करती है।
- म्यूचुअल फंड मैनेजर के हाथ में नहीं है कि कब शेयर में इन्वेस्ट करें और कब निकले यह सब आपके हाथ में होता है।
- सब कुछ फंड का परफॉमेंस डिपेंड करता है फंड मैनेजर और रिसर्च टीम पर।
- शॉर्ट टर्म के लिए फायदेमंद थोड़ा कम होता है।
म्यूचुअल फंड का सबसे बड़ा उपयोग
- एजुकेशन बच्चों के लिए
- शादी के लिए
- रिटायरमेंट के लिए
निष्कर्ष :
अधिक जानकारी के लिए nivesguru.com ब्लॉक हमेशा पढ़ते रहें। किसी और चीज की जानकारी चाहते हो तो आप कमेंट कीजिएगा।
nice information