अगर आप म्यूचुअल फंड के बारे में हिंदी में जानकारी चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। आज इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको म्यूचुअल फंड में पैसा कब लगाना चाहिए ये जानकारी आपको पता चल जायेगा तो चलिए पोस्ट शुरू करते हैं।

म्यूचुअल फंड में पैसा कब लगाना चाहिए ?
म्यूचुअल फंड में लोग अक्सर पूछते हैं कि कब निवेश करना चाहिए कब नही करना चाहिए। तो आइए हम आपको बता दे की म्यूचुअल फंड में कोई भी अच्छा समय नहीं होता है जब आप शुरू कर देते हैं तब से ही अच्छा समय शुरू हो जाता है क्योंकि लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन में म्यूच्यूअल फंड की बात करें तो यहां पर 10%,12%से 15% कि बात नही हो रही है, यहां पर में बात कर रहा हूं कि 100%, 200%, से 300% रिटर्न की। जब आप इतनी बड़ी वेल्थ क्रिएशन देखना चाहते हो तो ।
उस समय से सिटुबैलिटी टेस्ट रेडी हो जाएगा और तभी गोल पालन हो जाएं । तब आपको इन्वेस्टमेंट करना स्टार्ट कर देना चाहिए मैंने पर्सनली जितने लोगों को देखा है वो इंतजार करते रह जाते हैं और उतना ही लॉस होता जाता है ।
हम सिर्फ परफेक्ट टाइम का इंतजार करते रह जाते हैं वह कौन सा परफेक्ट समय है जब हम इन्वेस्टमेंट करेंगे पर वह समय आता ही नहीं है जब मार्केट अच्छा होता है तो हमें लगता है कि इस साल मार्केट अच्छा है अगले साल देखते हैं तब मार्केट और अच्छा हो जाता है और फिर हम डर जाते हैं कि मार्केट अब गिर जायेगा। इसी तरह इंतजार करते रह जाते हैं कि मार्केट कब गिरेगा और नहीं गिरता है और हम मैचुअल फंड में निवेश नहीं कर पाते हैं आपसे मेरी राय है कि आप छोटे छोटे से अमाउंट सें म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते है जोकि फ्यूचर में अच्छा रिटर्न मिलेगा।
म्यूचुअल फंड का प्लान :
- म्यूचुअल फंड मे वेल्थ क्रिएशन करना ।
- रिटायरमेंट और हेल्थ समस्या से निजात पाने के लिऐ म्यूचुअल बेस्ट है।
- बच्चे के एजुकेशन के लिए ।
- एफडी से ज्यादा रिटर्न देना
- इनफ्लेशन बिट करना ।
आज आप ने क्या सीखा।
हमने अपनी इस पोस्ट के जरिये आपको म्यूचुअल फंड में पैसा कब लगाना चाहिए । की जानकारी हिंदी में प्रदान करने की कोशिश की है।हम आशा करते है की आपको हमारी ये पोस्ट पसदं आई होगी तो इसे अभी अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर म्यूचुअल फंड के बारे में जानकारी से जुडी कोई भी समस्या है या जानकारी चाहते है तो कृपया कमेंट बॉक्स में लिखें जिससे हम आपकी मदद करने की कोशिश कर सकते हैं।